फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ (Junior High School Teachers Association), शाखा फर्रुखाबाद (Farrukhabad) द्वारा शुक्रवार को नवनिर्वाचित प्रांतीय कोषाध्यक्ष मजहर मोहम्मद खां के सम्मान में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद के एक शिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
बताया गया कि संघ का तेरहवां प्रांतीय अधिवेशन 22, 23 एवं 24 जनवरी 2026 को प्रयागराज जनपद के सीतापुर स्थित राममनोरथ महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ था। अधिवेशन में संघ की नई प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत कराया गया। निर्वाचन में प्रांतीय अध्यक्ष पद पर श्री अनुज वर्मा को 348 मत प्राप्त हुए,प्रांतीय महामंत्री पद पर श्री संजय मणि त्रिपाठी को 202 मत मिले,जबकि प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर फर्रुखाबाद जनपद के मजहर मोहम्मद खां को 281 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार मजहर मोहम्मद खां ने कोषाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त कर जनपद फर्रुखाबाद का प्रांतीय स्तर पर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देने के लिए जनपद से प्रमोद दीक्षित, राकेश सारस्वत, पूर्व बीएसए जगन्नाथ सिंह, विधायक सुशील शाक्य सहित अनेक शिक्षक प्रतिनिधि राममनोरथ महाविद्यालय पहुँचे और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर शिक्षकों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष मजहर मोहम्मद खां ने कहा कि संघ सदैव शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर संवाद लगातार जारी रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शिक्षकों के हित में हमेशा उपलब्ध रहेगा।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री प्रवेश कटियार, कानपुर मंडल महामंत्री श्री महेंद्र सिंह, जिला महामंत्री श्री नीरज शुक्ला, श्री त्रिपुरारी द्विवेदी, श्री विनलेश शाक्य, श्री सुधीर शाक्य, श्री नीलेंद्र गंगवार, श्री अनूप गंगवार सहित अनेक पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत आयोजक मंडल द्वारा किया गया। अंत में आयोजकों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।


