लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल, महात्मा गांधी मार्ग (Mahatma Gandhi Marg) पर स्वतंत्रता संग्राम में वीरगति प्राप्त बलिदानियों को श्रद्धांजलि–पुष्पांजलि, दीपदान एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi) ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की आज़ादी और अखंडता शहीदों के त्याग और बलिदान की अमूल्य देन है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शाम 05:30 बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। दीपदान और भजन संध्या के माध्यम से शहीदों की स्मृति को नमन किया गया। वातावरण देशभक्ति और भावनात्मक श्रद्धा से परिपूर्ण नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों का जीवन आज भी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों को अपनाकर ही मजबूत, समरस और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया गया, जिससे प्रदेश और देशभर के लोग इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम से जुड़ सके।


