कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आने का प्रमाण दिया है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब करीब 15 पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ करते देखे गए। भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ते इन ड्रोन को देखते ही भारतीय सेना के जवानों ने बिना देर किए मोर्चा संभाल लिया और मुस्तैदी दिखाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। सेना की सख्त कार्रवाई से घबराए ड्रोन तुरंत वापस पाकिस्तानी सीमा की ओर भाग खड़े हुए।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह ड्रोन गतिविधि खुफिया जानकारी जुटाने या आतंकी घुसपैठ की तैयारी से जुड़ी हो सकती है। हालांकि भारतीय सेना की सतर्कता ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में—
सुरक्षा बलों की तलाशी और निगरानी बढ़ा दी गई है,
वायु और ज़मीनी स्तर पर कड़ी नजर रखी जा रही है,
ड्रोन मूवमेंट पर एंटी-ड्रोन सिस्टम को भी सक्रिय किया गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ड्रोन के जरिए सीमा पर शरारतपूर्ण हरकत करता पकड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बार— हथियार गिराने,नकदी और नशीले पदार्थ भेजने,और आतंकी नेटवर्क को मदद पहुँचाने की कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं।


