14 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

अजित पवार की मौत के मामले में हो जाँच: अखिलेश यादव

Must read

– कहा—हादसे की परिस्थितियों पर उठ रहे सवाल, निष्पक्ष जांच जरूरी
– बोले कैसा विकसित भारत,देश में सुरक्षित हवाई जहाज नहीं

कन्नौज: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की मौत को लेकर सामने आ रही खबरों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गंभीर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस मामले को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, उसे देखते हुए पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच बेहद जरूरी है।

अखिलेश यादव ने कहा— “जो हवाई जहाज सही बताया जा रहा था, लगातार उड़ान भर रहा था और जब विजिबिलिटी लगभग तीन किलोमीटर थी, तो फिर यह हादसा कैसे हुआ? इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में केवल औपचारिकता निभाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि तकनीकी, प्रशासनिक और सुरक्षा से जुड़े हर पहलू की गहन जांच होनी चाहिए, ताकि देशवासियों के सामने सच्चाई आ सके।

हवाई सुरक्षा पर भी उठाए सवाल

सपा मुखिया ने आगे कहा कि आज देश में हवाई यात्रा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा “देश में अगर विकसित भारत की बात की जा रही है, तो हवाई जहाज भी सुरक्षित, नए और अच्छी कंपनियों के होने चाहिए। आज स्थिति यह है कि लोग हवाई यात्रा को लेकर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।”

अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह आम नागरिकों के जीवन से जुड़ा मामला है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए और यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article