कोविड-19 स्टाफ के 35 कर्मियों का भी विभिन्न पदों पर समायोजन
फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में चयनित संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र (Appointment letters) वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान संविदा चिकित्सक पदों पर चयनित रोहित तिवारी, यशराज सिंह भदौरिया, तान्या राठौर एवं प्रदीप कुमार को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इसके साथ ही कोविड-19 काल में सेवाएं दे चुके 35 कर्मचारियों को वार्ड बॉय, आया, स्वीपर एवं तकनीशियन पदों पर समायोजित करते हुए उन्हें भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस निर्णय से लंबे समय से सेवा दे रहे कर्मचारियों में संतोष और उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि नए चिकित्सकों की तैनाती और अनुभवी कोविड स्टाफ के समायोजन से जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी तथा आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


