– सड़कों और जल जीवन मिशन को लेकर भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत से तीखी नोकझोंक, काफिला रोका
महोबा (चरखारी): जनपद के चरखारी क्षेत्र में उस समय भारी हंगामा हो गया जब जल शक्ति मंत्री (Water Power Minister) स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंत्री के युवा उद्घोष कार्यक्रम से लौटते समय 100 से अधिक ग्राम प्रधानों के साथ विवाद की स्थिति बन गई।
विधायक बृजभूषण राजपूत ने क्षेत्र की बदहाल सड़कों, गांवों में पेयजल संकट और जल जीवन मिशन के अधूरे व लापरवाह कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। आरोप है कि इसी मुद्दे पर विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मंत्री का काफिला रोक लिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विरोध के दौरान विधायक समर्थकों की पुलिस व मंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से तीखी झड़प हो गई। मौके पर नोकझोंक और धक्का-मुक्की के हालात बन गए, जिससे कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
हंगामे के बाद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक बृजभूषण राजपूत और ग्राम प्रधानों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां गांवों में पानी न आने और सड़कों की खुदाई जैसे मुद्दों पर प्रधानों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान डीएम कार्यालय के गेट बंद कर दिए गए और मीडिया का प्रवेश रोक दिया गया, जिससे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठे।
कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील
घटना के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं विधायक समर्थकों और ग्राम प्रधानों ने परिसर के बाहर नारेबाजी भी की।
‘बंधक’ बनाने के आरोपों पर सियासी हलचल
घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कुछ समर्थकों ने आरोप लगाया कि मंत्री को बंधक जैसी स्थिति में रखा गया, हालांकि इस संबंध में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले को शांत करने और जनसमस्याओं के समाधान का आश्वासन देने की बात कह रहा है, जबकि यह घटना भाजपा के भीतर असंतोष को भी उजागर करती नजर आ रही है।


