19 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

किश्तवाड़ में जैश के तीन आतंकी घेरे में, बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी, इंटरनेट सेवा बंद

Must read

 

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा सर्च और कॉर्डन ऑपरेशन शुरू किया है। सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम इलाके में आतंकियों को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने चतरू, सिंहपोरा और चिंगम क्षेत्रों में करीब 6 किलोमीटर के दायरे में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 30 जनवरी तक निलंबित कर दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आतंकियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और अफवाहों को रोकने के लिए उठाया गया है।

पहले ऑपरेशन में जवान शहीद

बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन 18 जनवरी को शुरू हुआ था, जब आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक पैराट्रूपर शहीद हो गया था, जबकि सात सैनिक घायल हुए थे। इसके बाद से सुरक्षाबल इलाके में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।

किश्तवाड़ का पहाड़ी और घना जंगल वाला इलाका आतंकियों के लिए छिपने में मददगार साबित हो रहा है। बावजूद इसके, सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को छोटे-छोटे सेक्टरों में बांटकर तलाशी तेज कर दी है। ड्रोन, स्निफर डॉग और विशेष बलों की मदद से आतंकियों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।

प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षाबलों को सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या सेना को देने को कहा गया है।

ऑपरेशन अंतिम चरण में

सूत्रों के अनुसार आतंकियों को सीमित क्षेत्र में घेर लिया गया है और ऑपरेशन निर्णायक मोड़ पर है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों को किसी भी कीमत पर भागने नहीं दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article