राजेपुर| थाना क्षेत्र के भरखा गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में घर में रखा हजारों रुपये का घरेलू सामान, सरकारी दस्तावेज और करीब पांच हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए। आग लगने से पीड़ित परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी ड्यूटी पर विद्यालय गई हुई थीं। इसी दौरान उनके घर से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। पड़ोसियों ने घटना देखी तो शोर मचाया और तत्काल हेडपंप से बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जल चुका था।
आग की चपेट में लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चारपाई, जाई, गद्दे सहित कई जरूरी घरेलू वस्तुएं आ गईं। साथ ही सरकारी कागजात और नकदी भी जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलने पर जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर पहुंचीं तो अपने जले हुए सामान को देखकर वह फूट-फूटकर रो पड़ीं।
पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने राजेपुर थाने में अज्ञात कारणों से आग लगने की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में र थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है, कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





