लखनऊ। कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। आरोपी शुभम जायसवाल का पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया है। यह कदम रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उठाया गया है।
जांच एजेंसियों के अनुसार शुभम जायसवाल के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद पासपोर्ट प्राधिकरण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया।
पासपोर्ट निरस्त होने के बाद शुभम जायसवाल का दुबई में रहना अवैध हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, अब उसे भारत प्रत्यर्पित कराने की दिशा में कार्रवाई तेज की जा सकती है।
कोडीन कफ सिरप की अवैध सप्लाई और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को लेकर जांच एजेंसियां लगातार छानबीन कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कस सकता है।
आगे और कार्रवाई की संभावना
अधिकारियों का कहना है कि मामले में साक्ष्यों के आधार पर आगे कुर्की, गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।





