इटावा (सैफई)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इटावा जनपद के सैफई स्थित सपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत बातचीत की।
तीन जिलों से पहुंचे नेता-कार्यकर्ता
इस दौरान एटा, मैनपुरी और औरैया जनपदों से बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता सैफई पहुंचे। नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की राजनीतिक स्थिति, संगठन की सक्रियता और जनसमस्याओं से जुड़े फीडबैक पार्टी अध्यक्ष के सामने रखे।
बैठक में आगामी चुनाव को लेकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने और जनता से सीधे जुड़ने की रणनीति पर चर्चा की गई। अखिलेश यादव ने नेताओं को आपसी समन्वय के साथ मैदान में उतरने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
अखिलेश यादव के सैफई पहुंचने से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने उन्हें क्षेत्रीय मुद्दों से अवगत कराते हुए पार्टी को और मजबूत करने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here