मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मजदूरी करने जा रहे एक युवक के साथ रास्ते में मारपीट कर मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
काम पर जाते समय हुआ हमला
जानकारी के अनुसार ग्राम बलरामपुर, थाना मोहम्मदाबाद निवासी अनीता पत्नी अमरपाल ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे उनका पुत्र मोहित पुत्र अमरपाल मजदूरी करने के लिए अजव सिंह फौजी के यहां जा रहा था। मोहित मोटरसाइकिल से सीमेंट की बोरी लेने के लिए निकला था।
आरोप है कि जब मोहित शीलेन्द्र के खेत के सामने पहुंचा, तभी वहां पहले से खड़े जितेन्द्र सिंह, कीमती लाल (पुत्रगण रूपलाल), संजू पुत्र कृपाराम, सौरभ पुत्र सर्वेश एवं सचिन पुत्र सर्वेश (सभी निवासी ग्राम बलरामपुर) ने बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने लात-घूंसे और लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे युवक को गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने युवक की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार भयभीत है। पीड़िता अनीता ने थाना मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here