अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर पमारान निवासी नन्हे पुत्र राम सिंह की सिंचाई हेतु प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत मिले सोलर प्लेट अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। यह चोरी की घटना दिनांक 27 नवंबर 2025 की है।
पीड़ित नन्हे पुत्र राम सिंह (उम्र लगभग 27 वर्ष) के खेत में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाया गया था, जिसमें तीन सोलर प्लेट लगे थे। 27 नवंबर की रात अज्ञात चोर मौके का फायदा उठाकर तीनों सोलर प्लेट चोरी कर ले गए।
सुबह खेत पर पहुंचने पर सोलर प्लेट गायब देख पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने तत्काल थाना अमृतपुर में चोरी की सूचना दी, लेकिन आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और न ही मुकदमा दर्ज किया गया। थाने में सुनवाई न होने से आहत पीड़ित ने अब न्यायालय का सहारा लिया है और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि सोलर प्लेट चोरी हो जाने से सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे फसल को भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।
इस घटना से क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है और वे जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी व चोरी का खुलासा किए जाने की मांग कर रहे हैं।





