14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

बीकेटी में कई जगह गरजा एलडीए का बुलडोजर, ग्रामीणों के विरोध से कार्रवाई अधूरी

Must read

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ”लखनऊ विकास प्राधिकरण”, (LDA) की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। एलडीए की टीम ने कई स्थानों पर बुलडोजर (bulldozers) चलाकर अवैध निर्माण और प्लाटिंग हटाने का प्रयास किया, लेकिन कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों के कड़े विरोध के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

कार्रवाई शुरू होते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और एलडीए की टीम से तीखी नोकझोंक होने लगी। बताया जा रहा है कि कई घंटों तक ग्रामीणों और एलडीए अधिकारियों के बीच बहस और विरोध का सिलसिला चलता रहा, जिससे बुलडोजर कार्रवाई बाधित होती रही। अवैध प्लाटिंग हटाने के दौरान कुछ स्थानों पर हालात इतने बिगड़ गए कि एलडीए की टीम और ग्रामीणों के बीच सीधी भिड़ंत की स्थिति बन गई। ग्रामीणों का कहना था कि बिना पर्याप्त सूचना और वैकल्पिक व्यवस्था के कार्रवाई की जा रही है, जबकि एलडीए का पक्ष था कि यह कार्रवाई पूरी तरह अवैध प्लाटिंग के खिलाफ की जा रही है।

लगातार विरोध और तनावपूर्ण माहौल के कारण एलडीए की टीम को कार्रवाई अधूरी छोड़कर वापस लौटना पड़ा। कई स्थानों पर चिन्हित अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर पूरी तरह नहीं चल पाया।

अवैध प्लाटिंग पर होनी थी कार्रवाई

एलडीए की योजना बीकेटी क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने की थी। इसके तहत कई जगहों को पहले से चिन्हित किया गया था, लेकिन स्थानीय विरोध के चलते अभियान अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका। एलडीए अधिकारियों का कहना है कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानूनी प्रक्रिया के तहत दोबारा कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों का विरोध और तनावपूर्ण हालात प्रशासन के लिए नई चुनौती बनकर सामने आए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article