दुकान बंद मिलने पर बढ़ा विवाद, मामला पुलिस तक पहुंचा
जलालाबाद (शाहजहांपुर): जलालाबाद क्षेत्र में गिरवी रखे गए सोने-चांदी के जेवरों को लेकर एक महिला और सर्राफा व्यापारी के बीच गंभीर विवाद सामने आया है। पीड़िता ने सर्राफा व्यापारी पर गिरवी रखे जेवर हड़पने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया है।
आर्थिक तंगी में गिरवी रखे थे जेवर
पीड़ित महिला देवकी पत्नी पप्पू, निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर, जलालाबाद ने पुलिस को बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने जलालाबाद सदर बाजार स्थित पीपल वाली गली में सर्राफा व्यापारी महेश वर्मा की दुकान पर अपने सोने-चांदी के जेवर, अंगूठी आदि गिरवी रखे थे।
महिला के अनुसार, उस समय उसने करीब 50 हजार रुपये 2 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर लिए थे। उस दौर में सोने-चांदी के भाव अपेक्षाकृत कम थे, इसलिए उसने अधिक जेवर गिरवी रख दिए थे और नियमित रूप से ब्याज भी चुकाती रही।
दुकान बंद मिलने से मचा हड़कंप
महिला का कहना है कि समय बीतने के साथ करीब तीन साल गुजर गए। इस बीच सोने-चांदी के भाव आसमान पर पहुंच गए। जब महिला अपना गिरवी रखा सामान छुड़ाने के लिए सर्राफा व्यापारी की दुकान पर पहुंची, तो दुकान बंद मिली।
आसपास के दुकानदारों से जानकारी करने पर उसे सर्राफा व्यापारी के नए पते का पता चला।
पीड़िता के अनुसार, जब वह सर्राफा व्यापारी के पास पहुंची और अपने जेवर मांगे, तो व्यापारी ने यह कहकर उसे भगा दिया कि तीन साल बीत जाने के कारण जेवर गला दिए गए हैं। महिला का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और मारपीट पर उतारू हो गया।
पुलिस में शिकायत, जांच शुरू
घटना से आहत महिला ने सर्राफा व्यापारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को”कोतवाली जलालाबाद”, बुलाया है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और दस्तावेजों व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला जांच के अधीन है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गिरवी रखे गए जेवरों का वास्तविक हश्र क्या हुआ और आरोपों में कितनी सच्चाई है।


