18 वर्ष पूर्ण करने वाले व छूटे मतदाताओं से भरवाए जाएंगे फार्म-6
शाहजहांपुर: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 (special intensive review) को लेकर जनपद में तैयारियों को गति देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ,(District Election Officer/District Magistrate) “धर्मेंद्र प्रताप सिंह” की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित “बिस्मिल सभागार” में आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 31 जनवरी, शनिवार को एक विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि उक्त तिथि को अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के दौरान 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं तथा अन्य छूटे हुए पात्र मतदाताओं से फार्म-6 अवश्य भरवाया जाए, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। साथ ही, वर्तमान में संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति प्रतिदिन जनपद के डीईओ पोर्टल पर देखी जा सकती है।
बैठक में बताया गया कि जनपद शाहजहांपुर में कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनके अंतर्गत 2810 मतदेय स्थल एवं 1792 मतदान केंद्र स्थापित हैं। प्रकाशित आलेख्य (06 जनवरी 2026) के अनुसार जनपद मेंपुरुष मतदाता : 10,08,599,महिला मतदाता : 8,02,921,तृतीय लिंग मतदाता : 96,कुल मतदाता : 18,11,616 हैं।
संचालन के लिए जनपद में 06 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 30 सहायक निर्वाचक अधिकारी, 2810 बीएलओ तथा 285 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


