अयोध्या: धर्म, संस्कृति और राष्ट्रसेवा के प्रति आजीवन समर्पित रहे बजरंग दल के संस्थापक, पांच बार के सांसद एवं”भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महामंत्री”विनय कटियार”, (Vinay Katiyar) ने दर्शन नगर स्थित अवध इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित त्रयोदशी संस्कार में सहभागिता कर दिवंगत पुण्यात्मा को पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
यह त्रयोदशी संस्कार पूर्व विधायक “इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी)” की माँ के निधन के उपरांत आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री “सूर्य प्रताप शाही” की भी उपस्थिति रही। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विनय कटियार ने कहा कि माता का स्थान जीवन में सर्वोपरि होता है। माता केवल परिवार की संरक्षक ही नहीं, बल्कि संस्कारों, मर्यादाओं और जीवन मूल्यों की आधारशिला होती हैं। उनका स्नेह और आशीर्वाद संतान को जीवन के प्रत्येक संघर्ष में शक्ति प्रदान करता है। उनका जाना अपूरणीय क्षति है, किंतु उनके दिए संस्कार सदैव परिवार और समाज को दिशा देते रहेंगे।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य, साहस और आत्मबल प्रदान करने की कामना की। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मातृशक्ति का जीवन त्याग, तप और सेवा का प्रतीक होता है। माता द्वारा दिए गए संस्कार ही परिवार को एकजुट रखते हैं और समाज को सुदृढ़ बनाते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने भी दिवंगत पुण्यात्मा को नमन किया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। संपूर्ण वातावरण श्रद्धा, करुणा और मौन संवेदना से परिपूर्ण रहा। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनसमूह ने यह अनुभव किया कि ऐसे अवसरों पर संवेदना, सहानुभूति और मानवीय जुड़ाव ही समाज को मजबूती प्रदान करता है।


