14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

आपत्तिजनक स्थिति के आरोप में भाई-बहन पर मुकदमा, पुलिस कार्रवाई फिर चालान

Must read

फर्रुखाबाद: रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति (objectionable position) में पकड़े जाने के मामले में पुलिस से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मनगढ़ंत आरोप में भाई-बहन (Brother and sister) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई”थाना कादरीगेट”पुलिस द्वारा की गई है। वहीं दूसरी ओर, परिजनों की ओर से पुलिस पर मनमानी और मारपीट के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं, जिससे मामला विवादों में आ गया है।

थाना कादरीगेट में तैनात यशवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह, निवासी ग्राम खुड़हड़ी, थाना मडावर, जिला बिजनौर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, वह आरक्षी अनुज कुमार व आरक्षी जय किशोर के साथ रोडवेज चौकी (बस स्टैंड) पर शांति व्यवस्था व सरकारी ड्यूटी में तैनात थे। दोपहर के समय कुछ यात्रियों ने मौखिक शिकायत की कि रोडवेज के पीछे स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास एक युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद हैं। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां खुले मैदान में एक युवक और युवती कथित रूप से आपत्तिजनक हरकत करते मिले।

पुलिस के अनुसार, दोनों को वहां से जाने के लिए कहा गया, जिस पर युवती मौके से चली गई। इसके बाद युवक ने फोन कर अपनी बहन को बुला लिया। कुछ ही देर में युवक-युवती ने अपना नाम प्रशांत पुत्र विनोद कुमार एवं आकांक्षा पुत्री विनोद कुमार, निवासी शीश महल मस्जिद के पास, बीवीगंज, थाना मऊदरवाजा बताया। जबकि दोनों सगे भाई बहन हैं युवती का आईफोन भी पुलिस की ने छीन लिया था और युवती व उसके भाई प्रशांत को पुलिस ने सरेआम बुधवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब सार्वजनिक रूप से पीट-पीट कर बेहाल कर दिया था मैं बेहोश भी हुई उसके बाद दोनों भाई-बहन को कादरीगेट थाने में ले गए और वहां बंद किया।

तहरीर के मुताबिक, दोनों भाई-बहन ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी, मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं, रोडवेज चौकी में भी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। इस आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पहले युवती के साथ मारपीट की और बाद में दबाव बनाकर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर मनमानी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article