फर्रुखाबाद: विधायक हरदोई की गयी शिकायत के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) दो में नामित न होने के बावजूद भी कार्य करने की एवं अवैध रूप से धन उगाही करने के आरोप में कार्यदाई संस्था के महाप्रबंधक ने कार्यवाही करते हुए सर्वेयरोंऔर अन्य संबंधित लोगों को हटा कर दो लोगों को शेष काम कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।
महाप्रबंधक ने के परियोजना अधिकारी डूडा को भेजे पत्र में कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री अवास योजना (शहरी) 1.0 में 97.68% कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मात्र 273 आवास शेष बचे हैं जिसमें मात्र 40 आवासों का ही कार्य प्रगति पर है एवं माह दिसम्बर में मात्र 10 आवासों का कम्पलीट जियोटैग किया गया है।
उन्होंने अवगत कराया कि शेष कार्य पूर्ण कराने के लिए संस्था द्वारा सिर्फ जिला समन्वयक प्रांशू प्रताप सिंह तथा सर्वेयर मनीष यादव को अधिकृत किया गया है। शेष सभी सर्वेयर एवं एम.आई.एस. को कार्यमुक्त कर लिया गया है। एम.आई.एस. का कार्य संस्था मुख्यालय द्वारा संपादित किया जायेगा।


