फर्रुखाबाद: मदरसा सरीना जामेउन नूर में 1 फरवरी को अज़मते मुस्तफा (Azmat-e-Mustafa) कॉन्फ्रेंस एवं जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जानकारी देते हुए मदरसे के प्रबंधक मौलाना मुफ्ती शमशाद अहमद चतुर्वेदी ने बताया की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि जलसे में बाहर से आने वाले मौलाना और शोरा अपनी अपनी तकरीरें पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मौलाना जैनुल आबेदीन नूरी, आबिद प्रिंसिपल व अन्य लोग जल्द से की तैयारी में पूरी ताकत से लगे हुए हैं उन्होंने सभी लोगों से 1 फरवरी को कार्यक्रम में पहुंचने की गुजारिश की है।


