डूडा ने सभी अनधिकृत सर्वेयरों को पहले ही कर दिया कार्यमुक्त
फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) शहरी 2.0 के क्रियान्वयन को लेकर बड़ा मामला सामने आया है योजना में किसी भी कार्यदायी संस्था के नामांकन के बिना ही कुछ लोगों द्वारा स्वयं को सर्वेयर बताकर लाभार्थियों से अवैध धन (illegal recovery) उगाही की जा रही है इस मामले को लेकर विधायक गोपामऊ, हरदोई श्याम प्रकाश ने शासन स्तर पर पत्राचार कर कार्रवाई की मांग की है विधायक द्वारा दिनांक 22 जनवरी को निदेशक, राज्य शहरी विकास अभिकरण डूंडा लखनऊ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत अभी तक किसी भी कार्यदायी संस्था को नामित नहीं किया गया है।
इसके बावजूद पुरानी कार्यदायी संस्था से जुड़े कुछ लोग जनता से धन की अवैध मांग कर रहे हैं विधायक ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर बताते हुए तत्काल जांच एवं कठोर कार्रवाई की मांग की है परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) फर्रुखाबाद को भेजे गए पत्र में संस्था स्नो फाउण्टेंन कन्सल्टेन्ट्स के महाप्रबंधक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 के अंतर्गत जनपद में 97.68 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है कुल शेष 273 आवासों में से मात्र 40 आवासों पर ही कार्य प्रगति पर है जबकि दिसंबर माह में केवल 10 आवासों का ही कम्पलीट जियोटैग किया गया है।
पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शेष कार्य पूर्ण कराने के लिए संस्था द्वारा केवल जिला समन्वयक प्रांशू प्रताप सिंह एवं सर्वेयर मनीष यादव को ही अधिकृत किया गया है इसके अतिरिक्त सभी सर्वेयर एवं एमआईएस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है एमआईएस से संबंधित समस्त कार्य अब संस्था के मुख्यालय द्वारा संपादित किया जाएगा।
इसके बाद भी पूर्व के सर्वेयर राहुल राजपूत,अमरनाथ, अंबुज यादव व सत्यम शुक्ला लोगों ने धन उगाई कर रहे हैं इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वहीं विधायक द्वारा सीधे डूडा निदेशक को पत्र भेजे जाने से मामला शासन स्तर तक पहुंच गया है माना जा रहा है कि जल्द ही इस प्रकरण में जांच बैठाई जा सकती है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।


