फर्रुखाबाद।समर्थ सामाजिक संस्था द्वारा संस्था अध्यक्ष सुरेन्द्र पांडेय के संस्थान के सभागार एशियन सभागार में
के छात्र -छात्राओं के साथ “भारत मेरा घर “ कार्यशाला का आयोजन हुआ।
संस्था के सचिव रोहित कुमार सफ़्फड़ ने सभी विद्यार्थियों को सम्पूर्ण भारत देश को और फर्रुखाबाद जनपद को अपना घर समझने ,जानने और मानने का आवाहन किया ।
अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने सभी को कभी भी और कहीं भी गंदगी नहीं करने और किसी और व्यक्ति को भी गंदगी नहीं करने देने एवं गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति के सामने ही स्वयं आगे बढ़कर उस गंदगी को साफ़ करने का संकल्प दिलाया ।इस मौके पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर संस्था सदस्य श्रीमती वैशाली सफ़्फड़ ,श्रीमती सिमरन सिंधी आदि उपस्थित रहे ।





