शमसाबाद| थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। कस्बे के मोहल्ला कोटला निवासी नाज़िम पुत्र आबिद अली के घर देर रात चोर बेखौफ होकर दीवार के सहारे दाखिल हुए और सोने-चांदी के कीमती आभूषणों सहित हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए, जबकि परिवार घर में सोता रहा।
चोरों ने घर के भीतर घुसकर अलमारी और बक्सों की तिजोरी तोड़ी और करीब 250 ग्राम चांदी के दो जोड़ी तोड़े, सोने की दो जोड़ी झुमकी, सोने की दो जोड़ी कान की बाली और आवश्यक कार्य के लिए रखे गए 10 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस वारदात से न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त सिर्फ कागजों तक सीमित है। पीड़ित गृह स्वामी को भारी नुकसान हुआ है, इसके बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही।
सबसे हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद भी अब तक कोई लिखित तहरीर दर्ज नहीं हुई है और न ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत किया है। शमसाबाद थाना अध्यक्ष रमेश सिंह का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए गई थी और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जबकि सवाल यह है कि जब चोरी हो चुकी है तो पुलिस की सक्रियता तहरीर के इंतजार तक क्यों सीमित है?
यह घटना शमसाबाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां चोर बेखौफ हैं और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।





