फर्रुखाबाद| राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर जुगराजपुर गांव में स्थित देसी शराब के ठेके पर चोरों ने एक बार फिर पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। बुधवार रात अज्ञात चोरों ने ठेके के ताले तोड़कर दूसरी बार चोरी का प्रयास किया। हैरानी की बात यह है कि पहले भी इसी ठेके पर चोरी की घटना हो चुकी है, बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कार्रवाई या सुरक्षा इंतजाम नहीं कर सकी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करने की औपचारिकता निभाई। गुरुवार सुबह जब ठेका मालिक प्रदीप गुप्ता को घटना की जानकारी मिली, तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि ठेके के ताले टूटे हुए थे और चोरों ने टूटे ताले को वहीं ठेके के पास फेंक दिया था। हालांकि इस बार चोर शराब निकालने में सफल नहीं हो सके, लेकिन ताले तोड़कर भाग जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
गौरतलब है कि इसी ठेके पर 17 जनवरी को भी चोरी हो चुकी है। उस समय चोर ताले तोड़कर देसी शराब उठा ले गए थे। उस मामले में राजेपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब दूसरी बार चोरी के प्रयास ने साफ कर दिया है कि पुलिस की कार्रवाई चोरों के मन में जरा भी डर पैदा नहीं कर पाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पहली घटना के बाद पुलिस सतर्क होती, नियमित गश्त बढ़ाई जाती और ठेके के आसपास निगरानी रखी जाती, तो दूसरी बार चोरी का प्रयास नहीं होता। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी साफ देखी जा रही है।
इस संबंध में राजेपुर थाना अध्यक्ष सदेश कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को देसी शराब चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने पुष्टि की कि अब दूसरी बार ठेके के ताले तोड़े जाने की सूचना मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, बार-बार “जांच जारी है” का रटा-रटाया जवाब पुलिस की नाकामी को ढक नहीं पा रहा। दोहराई जा रही घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि राजेपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की पकड़ कमजोर।





