कानपुर। कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक गंभीर घटना सामने आई है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों द्वारा बमबाजी किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह बमबाजी “ब्रजेश तिवारी”की बिल्डिंग के बाहर की गई, जिससे दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हुए धमाके से लोग घबरा गए और आसपास की दुकानों व घरों में अफरा-तफरी मच गई। बम फटने की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा।
घटना में एक युवक के पैर में चोट आई है। घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
क्षेत्र में दहशत, लोग सहमे
बमबाजी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुलेआम बमबाजी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आपसी रंजिश या वसूली जैसे एंगल से भी जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here