15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

सड़क निर्माण शिकायत पर कार्रवाई के बदले रिश्वत मांगने का आरोप, महिला किसान नेता धरने पर बैठीं

Must read

पुलिस के समझाने पर धरना स्थगित, निष्पक्ष जांच की मांग
जलालाबाद, शाहजहांपुर। में सड़क निर्माण से जुड़ी शिकायत पर कार्रवाई के बदले भारी रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मालती कश्यप ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया।
मालती कश्यप का कहना है कि वह अपने गांव की पूरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क के निर्माण की शिकायत दर्ज कराने के लिए ब्लॉक परिसर पहुंची थीं। आरोप है कि वहां मौजूद खंड विकास अधिकारी, एडीओ कोऑपरेटिव और ग्राम पंचायत अधिकारी की उपस्थिति में उनसे सड़क निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई कराने के बदले लगभग 20 लाख रुपये की अवैध मांग की गई।
महिला किसान नेता का आरोप है कि जब उन्होंने रिश्वत देने से साफ इनकार किया और विरोध जताया, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से आहत होकर उन्होंने ब्लॉक परिषद के मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया।
धरने के दौरान मालती कश्यप ने बीडीओ, एडीओ और ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण, किसान संगठन के पदाधिकारी और समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने एक स्वर में मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
धरना बढ़ता देख पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और महिला किसान नेता व अन्य प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद मालती कश्यप ने अपना धरना प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया।
इस दौरान मालती कश्यप ने साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह अपने संगठन के साथ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान बिना किसी रिश्वत के किया जाए और भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कदम उठाए जाएं।
वहीं इस पूरे मामले में खंड विकास अधिकारी जलालाबाद ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि यदि महिला किसान नेता को कोई समस्या है तो वह लिखित शिकायत दें, जिसकी जांच कराकर नियमानुसार समाधान कराया जाएगा।
फिलहाल मामला प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आरोपों की जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article