15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

‘दृश्यम 3’ को लेकर भावुक हुईं श्रिया सरन, बोलीं—यह सिर्फ फिल्म नहीं, एक दशक लंबा सफर है

Must read

हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी शुरू हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के यादगार किरदार में नजर आएंगे, जो अपने परिवार को बचाने के लिए हर हद पार करने को तैयार रहता है। तीसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है।

इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री श्रिया सरन भी खासा उत्साहित हैं। ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी में नंदिनी सालगांवकर का किरदार निभा रहीं श्रिया ने इसे अपने करियर का बेहद अहम हिस्सा बताया है। उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा सफर है, जो पिछले दस सालों से उनके जीवन का हिस्सा बना हुआ है।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में श्रिया सरन ने ‘दृश्यम 3’ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं इस फिल्म को लेकर बेहद खुश और भावुक हूं। इस बार की कहानी बेहद मजबूत, टाइट और रोमांच से भरपूर है। स्क्रिप्ट इतनी अच्छी तरह लिखी गई है कि हर सीन आपको बांधे रखेगा। यह फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट है, इसलिए इसके साथ भावनाएं और भी ज्यादा जुड़ी हुई हैं।”

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए श्रिया ने बताया कि जब उन्होंने हाल ही में ‘दृश्यम’ का पहला पार्ट दोबारा देखा, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उसकी शूटिंग को दस साल से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है। उन्होंने कहा, “हम सब इतने सालों में बहुत बदल गए हैं। मैं खुद भी तब से काफी बदल चुकी हूं। यही वजह है कि यह सफर मेरे लिए बहुत इमोशनल बन गया है।”

श्रिया सरन का मानना है कि ‘दृश्यम’ को बाकी थ्रिलर फिल्मों से अलग बनाती है इसकी कहानी कहने की शैली। उन्होंने कहा कि आमतौर पर मिस्ट्री या सस्पेंस जॉनर में ट्रिलॉजी कम ही देखने को मिलती है। खास बात यह है कि ‘दृश्यम’ की पूरी कहानी एक छोटी सी घटना से शुरू होकर बेहद जटिल और दिलचस्प मोड़ लेती है।

अभिनेत्री ने यह भी संकेत दिया कि ‘दृश्यम 3’ में दर्शकों को एक बड़ा और चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा। हालांकि उन्होंने ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि तीसरा पार्ट कहानी को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाएगा और दर्शकों की सोच को झकझोर कर रख देगा।

श्रिया का यह भी कहना है कि मलयालम और हिंदी में बनी ‘दृश्यम’ फिल्मों का ट्रीटमेंट अलग है। इसी वजह से दोनों भाषाओं में फिल्म देखने का अनुभव भी अलग महसूस होता है। उन्होंने बताया कि हिंदी ‘दृश्यम 2’ मलयालम वर्जन से काफी अलग थी और यही प्रयोग ‘दृश्यम 3’ में भी देखने को मिलेगा।

गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। पहली फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्त जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म ने अपनी दमदार कहानी और सस्पेंस की वजह से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी।

इसके बाद साल 2022 में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री ने कहानी को और भी मजबूत बना दिया था। फिल्म ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों का भरोसा इस फ्रेंचाइजी पर अब भी कायम है।

अब ‘दृश्यम 3’ के साथ यह लोकप्रिय फ्रेंचाइजी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रही है। दर्शकों को एक बार फिर विजय सालगांवकर की चालाकी, पारिवारिक भावनाओं और सस्पेंस से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘दृश्यम 3’ अपने आखिरी अध्याय में दर्शकों को कितना चौंका पाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article