15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

‘मर्दानी 3’ में अम्मा बनीं सरप्राइज पैकेज, रानी मुखर्जी ने मल्लिका प्रसाद और कास्टिंग पर खोले राज

Must read

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Mardaani 3’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक बार फिर वह दमदार पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद जहां रानी की सशक्त मौजूदगी चर्चा में है, वहीं ‘अम्मा’ का किरदार निभाने वाली मल्लिका प्रसाद भी दर्शकों के बीच खास जिज्ञासा का विषय बन गई हैं।

ट्रेलर रिलीज के बाद मल्लिका प्रसाद की खौफनाक और रहस्यमयी मौजूदगी ने लोगों का ध्यान खींचा है। अब खुद रानी मुखर्जी ने मल्लिका के चयन और फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया को लेकर खुलकर बात की है, जिससे इस किरदार की गहराई और अहमियत और साफ हो गई है।

कास्टिंग प्रक्रिया पर क्या बोलीं रानी
न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग में अंतिम फैसला हमेशा आदित्य चोपड़ा का होता है। उन्होंने कहा कि आदित्य कलाकारों को उनके बैकग्राउंड या पहचान के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी भूमिका में फिटनेस के आधार पर चुनते हैं।

रानी ने आगे बताया कि इस प्रक्रिया में कास्टिंग डायरेक्टर शानू, निर्देशक और पूरी टीम शामिल होती है। हर कलाकार को रोल के लिए बिल्कुल सही होना जरूरी होता है, तभी उसे अंतिम रूप दिया जाता है।

मल्लिका प्रसाद की जमकर तारीफ
मल्लिका प्रसाद की तारीफ करते हुए रानी ने कहा कि उनके चयन की सबसे बड़ी वजह उनकी अदाकारी है। रानी के मुताबिक, मल्लिका अम्मा के किरदार में पूरी तरह फिट बैठती हैं और उनकी थिएटर बैकग्राउंड ने उनके अभिनय को और धार दी है।

रानी ने कहा कि अम्मा की डरावनी छवि चीख-चिल्लाने से नहीं, बल्कि संयम, बुद्धिमत्ता और मनोवैज्ञानिक नियंत्रण से बनती है। यही बात इस किरदार को और भी खतरनाक बनाती है और मल्लिका ने इसे बेहद प्रभावी ढंग से पर्दे पर उतारा है।

‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज को मिला नया मोड़
रानी मुखर्जी ने यह भी कहा कि ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज हमेशा से मजबूत विलेन के लिए जानी जाती रही है। पहली फिल्म में ताहिर राज भसीन और ‘मर्दानी 2’ में विशाल जेठवा ने खलनायकों का स्तर ऊंचा रखा था। अब अम्मा के किरदार के साथ यह फ्रेंचाइज एक नया और डरावना मोड़ ले रही है।

फिल्म में अम्मा एक शातिर भिखारी-माफिया क्वीन है, जो बच्चों की तस्करी का एक विशाल और संगठित नेटवर्क चलाती है। यह किरदार न सिर्फ क्रूर है, बल्कि बेहद चालाक और मानसिक रूप से मजबूत भी है।

निर्देशन और स्टार कास्ट
‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। फिल्म एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक अपराधों जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाती है। कहानी उन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमय ढंग से लापता हो जाती हैं और जिन्हें खोजने की जिम्मेदारी शिवानी शिवाजी रॉय उठाती हैं।

फिल्म में मल्लिका प्रसाद के अलावा जानकी बोदीवाला, जिशु सेनगुप्ता, अनिल जॉर्ज और प्रियंका शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। दमदार कहानी, मजबूत किरदार और सशक्त अभिनय के चलते ‘मर्दानी 3’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article