15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

पत्नी की हत्या के बाद फरार चल रहे आरोपी पति ने की आत्महत्या

Must read

रांची: रांची के दोरंडा थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की कथित हत्या के बाद फरार चल रहे आरोपी पति (Husband) ने मंगलवार देर रात आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोरंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनीटोली वारिस चौक के पास रहने वाले तौकीर अंसारी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरेलू विवाद के दौरान पत्नी तरन्नुम परवीन को गोली मारने के आरोप में वह 24 जनवरी से फरार था।

पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को तौकीर अंसारी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गया। तब से पुलिस दल उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे थे। उसकी आत्महत्या की सूचना मंगलवार देर रात मिली। इस मामले में एफआईआर मृतक के भाई मोहम्मद मुजाहिद ने दर्ज कराई है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि तौकीर अक्सर उनकी बहन को परेशान करता था और उस पर हमला करता था।

अपनी शिकायत में मुजाहिद ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी आरोपी की चाची से मिली थी और जब वे अपनी बहन के घर पहुंचे, तो उनके भतीजे अरहम अंसारी ने उन्हें बताया कि उनके पिता ने उनकी मां को गोली मार दी और बाद में शव को बंदूक हाथ में लिए बिस्तर पर रख दिया।

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी का निशा केरकेट्टा के साथ अवैध संबंध था, जिसका पीड़िता विरोध करती थी और जिसके कारण अक्सर झगड़े होते थे, अंततः अपराध हुआ। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला पहले से ही जांच के अधीन है, लेकिन अब आत्महत्या के मामले में भी अलग से जांच शुरू कर दी गई है। दोनों घटनाओं से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article