फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की चौकी बजरिया में तैनात दरोगा व सिपाही पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
व्यापार मंडल का आरोप है कि चौकी बजरिया पर तैनात चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह और सिपाही गौरव ने पूरे चौकी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का माहौल बना दिया है। बिना रिश्वत के किसी भी पीड़ित का काम नहीं किया जाता, जबकि बेगुनाह लोगों को पकड़कर धमकाने और धन उगाही की जाती है।
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सिपाही गौरव का स्थानांतरण पहले ही सेंट्रल जेल चौकी के लिए हो चुका है, इसके बावजूद दरोगा व सिपाही की सांठ-गांठ के चलते वह अब तक नई तैनाती पर नहीं गया है। इस स्थिति से क्षेत्र के व्यापारी और आम नागरिक भ्रष्टाचार व अभद्र भाषा के कारण बेहद त्रस्त हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित दरोगा व सिपाही को तत्काल निलंबित किया जाए तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए। चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापार मंडल मिश्रा गुट, फर्रुखाबाद आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
यह ज्ञापन महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनी शुक्ला और व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर मिश्रा के नेतृत्व में सौंपा गया।






