बरेली। जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। राम जनम यादव को कार्यवाहक सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में अविनाश सिंह, जिलाधिकारी बरेली द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार राम जनम यादव वर्तमान में अपर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के पद पर तैनात हैं। उन्हें अग्रिम आदेशों तक सिटी मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही वे अपने वर्तमान पद की जिम्मेदारियां भी निभाते रहेंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी। नए दायित्व के तहत राम जनम यादव कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय और शहरी क्षेत्र से जुड़े कार्यों की निगरानी करेंगे।
जिले में इस बदलाव को प्रशासनिक सुचारुता और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।






