पटना। उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिवान, बेगूसराय, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद पूरे प्रशासन में हडक़ंप मच गया। धमकी मिलते ही संबंधित न्यायालय परिसरों को तत्काल खाली कराया गया।
पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। एंटी-बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली। प्रशासन के अनुसार, धमकी को गंभीरता से लेते हुए सभी न्यायालयों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल किसी भी कोर्ट परिसर से संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
इस पूरे मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। धमकी भरे ई-मेल की लोकेशन और भेजने वाले की पहचान की कोशिश जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





