यूथ इंडिया संवाददाता
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद को बड़ी सौगात देते हुए ?1,052 करोड़ की 229 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह वही पावन भूमि है, जिसने विश्व को करुणा और मैत्री का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज से लगभग 2500 वर्ष पहले यह जनपद राजकुमार सिद्धार्थ के नाम पर स्थापित हुआ और उनका पहला उपदेश सारनाथ में दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 25 करोड़ की आबादी को एक परिवार मानकर विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कभी किसी ने नहीं सोचा था कि सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज होगा, लेकिन आज यहां मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज भी संचालित हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनपद में इन्सेफेलाइटिस अब हमेशा के लिए समाप्त हो चुकी है। साथ ही कपिलवस्तु में विपश्यना केंद्र के निर्माण और सिद्धार्थनगर में चार लेन कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जहां भेदभाव न हो, वही रामराज्य की अवधारणा का साकार रूप है। मुख्यमंत्री ने मनरेगा को लेकर कहा कि पहले इसमें केवल कच्चे कार्य ही संभव थे, लेकिन अब योजना के तहत पक्के कार्य भी कराए जा सकते हैं, जो विकास की नई गारंटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोत्सव आयोजन को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में स्थानीय स्तर पर कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here