रेटगंज में मारपीट से मचा हड़कंप, युवती गंभीर घायल, दो हिरासत में
फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र के मोहल्ला रेटगंज में मंगलवार को गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही देर में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, वहीं एक पक्ष पर तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप भी सामने आया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे लिंजीगंज मार्केट में कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
मोहल्ला रेटगंज निवासी ममता सक्सेना ने थाना कादरी गेट में दी गई जानकारी में बताया कि मोहल्ले के ही आजाद, उनके पुत्र बबलू, नन्हे, गोविंद, शिवम और आयुष ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू किया। आरोप है कि पहले गाली-गलौज की गई और इसके बाद आरोपितों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान नन्हे द्वारा तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
इस मारपीट की घटना में ममता सक्सेना की भतीजी एकता गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना कादरी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। रोडवेज चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने बताया कि फिलहाल दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि अभी तक तमंचे की बरामदगी नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मामले की गहन जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।





