लखनऊ।राजधानी लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के मुख्यालय हजरतगंज में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो रेलवे अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेलवे विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मानी जा रही है।
CBI सूत्रों के अनुसार, पेंशन से जुड़ा मामला निपटाने के बदले 3.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने के बाद CBI ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया।
CBI ने शिकायतकर्ता को निर्देश दिया कि वह तय रकम की पहली किश्त लेकर कैशियर आकाश त्यागी के पास जाए। जैसे ही कैशियर ने 70 हजार रुपये की घूस ली, CBI टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
इसके बाद पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर असिस्टेंट डिवीजनल फाइनेंस मैनेजर (ADFM) अक्षय श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि पूरी डील उन्हीं के निर्देश पर हो रही थी।
CBI दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। रेलवे विभाग में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।






