लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब से देश में बीजेपी की सरकार आई है, तब से हर व्यक्ति को कुछ न कुछ साबित करना पड़ रहा है।
शिवपाल सिंह यादव ने बयान में कहा कि हालात ऐसे बना दिए गए हैं कि अब धार्मिक और सामाजिक पदों पर आसीन लोगों को भी अपनी पहचान और अस्तित्व साबित करना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आज शंकराचार्य जी को भी यह साबित करना पड़ रहा है कि वे शंकराचार्य हैं।”
शिवपाल यादव ने कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र और सामाजिक परंपराओं के लिए चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के रवैये से समाज में अविश्वास और भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे परंपरागत संस्थाओं और व्यक्तित्वों की गरिमा प्रभावित हो रही है।
उन्होंने कहा कि देश को ऐसे माहौल की जरूरत है जहां किसी को बार-बार अपनी निष्ठा, पहचान या पद को साबित न करना पड़े। लोकतंत्र में विश्वास और सम्मान अपने आप स्थापित होना चाहिए, न कि दबाव और विवाद के जरिए।






