म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुछाल (Palash Muchhal) एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। इस बार मामला सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लाखों रुपये की कथित ठगी और धोखाधड़ी के आरोपों के साथ सीधे कोर्ट तक पहुंच गया है। मराठी अभिनेता-निर्माता विज्ञान माने द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अब पलाश ने पलटवार करते हुए 10 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कर दिया है।
इसी सिलसिले में मंगलवार को पलाश मुछाल अपने वकील श्रेयांश मितारे के साथ अंधेरी कोर्ट पहुंचे। पलाश का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप न सिर्फ झूठे हैं, बल्कि उनकी निजी और पेशेवर छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की साजिश का हिस्सा हैं। कोर्ट में उनकी मौजूदगी के साथ यह मामला अब पूरी तरह कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुका है।
दरअसल, विज्ञान माने ने आरोप लगाया था कि पलाश मुछाल ने उनसे 40 लाख रुपये की ठगी की है। विज्ञान का दावा है कि यह रकम एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में दी गई थी, लेकिन बाद में न तो काम हुआ और न ही पैसे लौटाए गए। यही नहीं, विज्ञान ने पलाश की निजी जिंदगी को लेकर भी गंभीर बयान दिए, जिसने विवाद को और भड़का दिया।
विज्ञान माने ने यह भी दावा किया कि क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ रिश्ते के दौरान पलाश ने बेवफाई की। उन्होंने यहां तक कहा कि पलाश को शादी के दिन किसी और महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था। इन्हीं बयानों को पलाश ने अपनी छवि पर सीधा हमला बताते हुए मानहानि का आधार बनाया है।
पलाश मुछाल ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उन्होंने सांगली निवासी विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। पलाश ने लिखा था कि विज्ञान ने जानबूझकर झूठे, अपमानजनक और मानहानिकारक आरोप लगाए हैं, जिनका मकसद उन्हें सार्वजनिक रूप से बदनाम करना है।
हालांकि, विज्ञान माने अपने आरोपों पर कायम हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें पलाश की ओर से मानहानि का नोटिस मिला है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि इससे उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। विज्ञान के मुताबिक, नोटिस में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की कॉपी भी संलग्न थी, जिनमें पलाश की निजी जिंदगी से जुड़े दावे किए गए थे।
इस विवाद की जड़ सांगली से जुड़ी बताई जा रही है। विज्ञान माने का कहना है कि उनकी मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी, जब पलाश सांगली आए थे। उस दौरान पैसों का लेन-देन हुआ, लेकिन बाद में स्मृति और पलाश की शादी टूट गई और इसके बाद पलाश ने कथित तौर पर दूरी बना ली।
अब एक तरफ 40 लाख की कथित धोखाधड़ी का आरोप है, तो दूसरी तरफ 10 करोड़ रुपये के मानहानि केस का पलटवार। मामला जितना कानूनी है, उतना ही हाई-प्रोफाइल भी बन चुका है, क्योंकि इसमें फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से जुड़े नाम सामने आ रहे हैं।
फिलहाल, अंधेरी कोर्ट में पेशी के साथ यह साफ हो गया है कि यह विवाद अब लंबा खिंच सकता है। सच क्या है और झूठ क्या—इसका फैसला अब अदालत करेगी। लेकिन इतना तय है कि यह मामला आने वाले दिनों में पलाश मुछाल के करियर और छवि पर बड़ा असर डाल सकता है।


