अमृतपुर/फर्रुखाबाद: कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर (langur monkey) के गले में रस्सी बांधकर उससे भीख मंगवाने का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सक्रिय हुए गौ रक्षा दल (cow protection group) के युवाओं ने मौके पर पहुंचकर बंदर को बंधन मुक्त कराया।
गौ रक्षा दल के अनु दुबे, मुकुल वाजपेई एवं विकल पांडे ने इस मामले की जानकारी थाना अमृतपुर पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि गोविंद नागर निवासी फर्रुखाबाद, बाबू निवासी गोगा घाट तथा रामजी नागर निवासी राजा रायपुर, जनपद शाहजहांपुर कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर का उपयोग कर भीख मांग रहे थे।
गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तीनों युवकों को मौके पर पकड़कर कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी। इसके बाद लंगूरी बंदर को उनके कब्जे से मुक्त कर कस्बे में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
घटना के बाद कस्बे में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। वहीं गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आमजन से वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता न करने और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत संबंधित विभाग या पुलिस को देने की अपील की है।


