फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में मंगलवार को आर.पी.पी.जी. कॉलेज, कमालगंज के सभागार में सड़क सुरक्षा (road safety) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य NCC कैडेट्स और छात्र–छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत रहे। विशिष्ट वक्ताओं के रूप में रोड सेफ्टी क्लब के जनपदीय संयोजक डॉ. आलोक विहारी शुक्ला, क्षेत्राधिकारी (यातायात) अभय वर्मा, थाना प्रभारी कमालगंज ए.एन. पांडे, एनसीसी प्रशिक्षक दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्राओं तनु एवं करुणा कश्यप ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि तनु एवं अनु ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र–छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में एआरटीओ सुभाष राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाएं मुख्य रूप से लापरवाही के कारण बढ़ रही हैं, जिन्हें नियंत्रित करना आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करें।
उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिए—ओवरलोडिंग बिल्कुल न करें
वाहन के सभी प्रपत्र पूर्ण रखें
नशे की हालत में वाहन न चलाएं
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें,
गति नियंत्रण में रखें।
दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें
साथ ही एनसीसी कैडेट्स को अनुशासित रहने और 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पहले वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई। क्षेत्राधिकारी यातायात अभय वर्मा ने बताया कि यदि कोई अवयस्क बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, 2019 की धारा 199(क) के अंतर्गत न केवल किशोर बल्कि उसके संरक्षक/मोटर वाहन स्वामी को भी दोषी माना जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और यह संकल्प लिया गया कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब संयोजक प्रशांत कुमार शुक्ला ने किया। अंत में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डॉ. ए.पी. चौरसिया ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।


