फर्रुखाबाद: यातायात माह (Traffic Month) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को RPPG कॉलेज, कमालगंज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अभय वर्मा, एआरटीओ सुभाष राजपूत एवं थाना कमालगंज की पुलिस टीम उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट लगाना, ओवरस्पीडिंग से बचना, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी यातायात अभय वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग यदि यातायात नियमों को गंभीरता से अपनाए, तो दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। वहीं एआरटीओ सुभाष राजपूत ने कहा कि यातायात नियम केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा यातायात से जुड़े पोस्टर और उदाहरणों के माध्यम से भी जागरूक किया गया। अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित जनसमूह ने सुरक्षित यातायात का संकल्प लिया और नियमों का पालन करने का भरोसा जताया। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन ने यातायात विभाग एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना विकसित करते हैं, जो समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत आवश्यक है।


