गलत कागज पर मोहर लगाने के दबाव का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर चिरा (Village Daulatpur Chira) में प्रधान के भाई (headman’s brother) और उनकी मां के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित आवाज मंसूरी पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद एवं उनकी पत्नी सरवरी बेगम ने गांव के ही सोने लाल के पुत्र शिवम व रिंकू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित आवाज मंसूरी ने बताया कि दिनांक 27 जनवरी 2026 को करीब दोपहर 3 बजे वह अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी आरोपी वहां पहुंचे और गलत कागजात पर प्रधानी की मोहर लगाने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर आरोपियों ने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिससे आवाज मंसूरी और उनकी मां को शरीर में चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।चौकी इंचार्ज अनिल सिकरवार ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


