21 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

दो डीसीएम की आमने–सामने टक्कर, चालक केबिन में फंसा

Must read

ग्रामीणों की मशक्कत से बची जान, पुलिस ने हटवाया मलबा

नवाबगंज, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के वीरपुर मोड़ गांव में सोमवार को दो DCM वाहनों की आमने–सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक डीसीएम का चालक पुष्पेंद्र यादव केबिन में बुरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों (villagers) ने कड़ी मशक्कत कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज गांव निवासी राजकुमार रमेशचंद अपनी डीसीएम लेकर जनपद एटा के अलीगंज जा रहे थे, जहां उन्हें तंबाकू लोड करनी थी। वहीं दूसरी डीसीएम का चालक पुष्पेंद्र यादव, निवासी नगला डाडी, थाना जैथरा (जनपद एटा), अपनी गाड़ी में सामान लादकर जौनपुर की ओर जा रहा था।

जैसे ही दोनों वाहन वीरपुर गांव के मोड़ पर पहुंचे, उनकी आमने–सामने टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने नवाबगंज थाने को अवगत कराया। टक्कर के कारण पुष्पेंद्र यादव केबिन में फंस गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल ट्रैक्टर और रस्सी की मदद से केबिन को खींचा और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलवाकर क्षतिग्रस्त डीसीएम को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारु हो सका। दूसरी डीसीएम को नवाबगंज थाने में खड़ा कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article