– नई दिल्ली के श्री उमापति ग्रुप ने सांस्कृतिक पंडाल में प्रस्तुत की जीवनगाथा
फर्रुखाबाद: श्री रामनगरी मेला (Shri Ramnagari Fair) के सांस्कृतिक पंडाल में रविवार को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण उस समय जीवंत हो उठा, जब नई दिल्ली के श्री उमापति ग्रुप द्वारा बाबा नीम करौली (Baba Neem Karoli) के जीवन पर आधारित नाटक का प्रभावशाली मंचन किया गया। इस अवसर पर जिले के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी तथा मेला सचिव दिनेश कुमार उपस्थित रहे। इनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक भी मौजूद रहे, जिन्होंने नाटक का भरपूर आनंद लिया। नाटक का निर्देशन श्री एस.पी. सिंह (सिंगर) द्वारा किया गया। मंचन में बाबा नीम करौली के बचपन से लेकर महाप्राण तक की जीवन यात्रा को अत्यंत सुंदर और भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक में यह दर्शाया गया कि किस प्रकार बाबा नीम करौली ने तप, साधना और सिद्धि के बल पर पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की।
विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया गया कि कैसे बाबा नीम करौली ने जनपद फर्रुखाबाद के ग्राम नीव करौली में सिद्धि प्राप्त की और वहीं से उनकी आध्यात्मिक चेतना का विस्तार देश–विदेश तक हुआ। नाटक के संवाद, अभिनय और मंच सज्जा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित लोगों ने कलाकारों के अभिनय और निर्देशन की मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों और कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।
इस मंचन के माध्यम से न केवल बाबा नीम करौली के जीवन दर्शन को जन–जन तक पहुंचाया गया, बल्कि फर्रुखाबाद की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को भी एक नया मंच मिला। मेला प्रशासन ने ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को आगे भी प्रोत्साहित करने की बात कही।


