फर्रुखाबाद: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय (Government Homeopathic Hospital) द्वारा राजेपुर ब्लॉक की ग्रामसभा कड़हर के कॉमन सर्विस सेंटर परिसर में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर, आयुष (Ayush) आपके द्वार का आयोजन किया गया।
शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने कुल 154 रोगियों का वजन, हृदय चाल, बीपी, तापमान, ऑक्सीजन स्तर आदि की विधिवत परीक्षण कर सभी को मौके पर ही निःशुल्क होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया। साथ ही सभी रोगियों, उनके परिजनों एवं अन्य उपस्थित ग्राम वासियों को संबंधित रोगों से बचने के विभिन्न उपाय, साफ सफाई, शुद्ध पेय जल, उचित आहार विहार, नियमित योग और व्यायाम के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।
चिकित्साधिकारी डॉ सिंह ने इस शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गठिया, वात रोग, अस्थमा, पाइल्स, सर्दी, जुकाम खांसी, त्वचा रोग, एलर्जी, स्पॉन्डिलाइटिस, एवं गुर्दे में पथरी इत्यादि जटिल रोगियों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया। इस मौके पर चिकित्साधिकारी के साथ पूर्व प्रधान श्री रामप्रताप, जगदीश, शिवस्वरूप, विजयकांत, ईत्यादि, वरिष्ठजन उपस्थित रहे।


