– 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
लखनऊ।उत्तर प्रदेश ने तीसरी बार वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में भाग लेकर वैश्विक निवेश मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से कुल 119 उच्चस्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया, जिनके परिणामस्वरूप लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों (एमओयू) पर सहमति बनी। यह निवेश उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम माना जा रहा है।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पत्रकार वार्ता कर वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में राज्य की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में उत्तर प्रदेश की भागीदारी केवल औपचारिक उपस्थिति नहीं थी, बल्कि यह राज्य की निवेश-अनुकूल नीतियों, बेहतर कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ औद्योगिक ढांचे का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
वित्त मंत्री ने बताया कि फोरम के दौरान हुई बैठकों में ग्रीन एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, आधारभूत ढांचा, विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा सेंटर, खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई। निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में उपलब्ध सुविधाओं, बेहतर बुनियादी ढांचे और सरकार की स्पष्ट नीतियों पर भरोसा जताया, जिसके चलते बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव सामने आए।
उन्होंने कहा कि इन निवेशों से न केवल उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी, बल्कि आने वाले समय में लाखों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here