फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर दुर्गा कॉलोनी लोको रोड निवासी अल्पना चौहान ने कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उनके पति व्यवसाय के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं। आरोप है कि इंद्रा कॉलोनी निवासी हर्षवर्धन सिंह ने उनके पति के मोबाइल नंबर पर फोन कर गाली-गलौज की और विरोध करने पर जान-माल की धमकी दी।
महिला का आरोप है कि 26 दिसंबर की शाम करीब 7:15 बजे हर्षवर्धन सिंह जबरन उनके घर में घुस आया और उनके पुत्र वंश के साथ मारपीट करने लगा। शोरगुल सुनकर जब वह अपने बेटे को बचाने पहुंचीं, तो आरोपी ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। फतेहगढ़ पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here