राजेपुर (फर्रुखाबाद)। राजेपुर थाना क्षेत्र में गन्ना लदे ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निकट हुआ, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डबरी गांव निवासी 38 वर्षीय कृष्ण मुरारी पुत्र रसाल राजेपुर सीएचसी से दवा लेकर पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कृष्ण मुरारी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने मानवीयता दिखाते हुए घायल युवक को राजेपुर सीएचसी पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. परमीत राजपूत ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कृष्ण मुरारी ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार सीएचसी पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मौके से गन्ना लदे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है और पूरे प्रकरण में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी की जा रही है।




