फर्रुखाबाद। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सरैया फर्रुखाबाद में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात संस्था अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
ध्वजारोहण के बाद समूचा परिसर देशभक्ति के नारों और राष्ट्रगान से गूंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर देशप्रेम की भावना को जीवंत कर दिया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संविधान, देश की एकता-अखंडता एवं राष्ट्रीय मूल्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डॉ. सचिन दुबे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसका निर्माण संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने किया था। उन्होंने कहा कि तभी से हम गणतंत्र दिवस को एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते आ रहे हैं। भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है और हम सभी का कर्तव्य है कि इसके मूल्यों का सम्मान करें और उन्हें अपने जीवन में अपनाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक अनुराग दुबे ने सभी छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए।
इस अवसर पर ट्रस्टी शिवस्वरूप पाठक, अभिषेक मिश्रा, संस्था के प्राचार्य सहित समस्त टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संदेश और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ के साथ किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव का वातावरण बना रहा।





