फर्रुखाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को माघ मेला प्रयागराज में धरने पर बैठे पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के शिविर में सुबह 10 बजे गंगा-तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। शिविर परिसर में देशभक्ति और धार्मिक भावनाओं का अनूठा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान विधिवत ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से भेंट कर हिंदू समाज पार्टी की ओर से समर्थन पत्र सौंपा। इस अवसर पर संत-महात्मा, सन्यासी, बटुक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
आम जनमानस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतिहास में एक ऐसे मुख्यमंत्री भी हुए हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाने से इनकार करते हुए अपने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था, लेकिन आज की स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान मुख्यमंत्री स्वयं सन्यासी होते हुए भी बटुकों और सन्यासियों पर लाठी चलवा रहे हैं और उनकी शिखा खींचने जैसे कृत्य करने वालों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अंकित तिवारी ने इस पूरे घटनाक्रम को घोर निंदनीय करार दिया।
उन्होंने कहा कि संत समाज के साथ इस प्रकार का व्यवहार न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं के भी विरुद्ध है। हिंदू समाज पार्टी संत समाज के सम्मान और अधिकारों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
इसी दौरान मौके पर एक चौंकाने वाली सूचना सामने आई, जिससे मामला और अधिक तूल पकड़ता नजर आया। जानकारी के अनुसार, बरेली के नगर मजिस्ट्रेट ने पूज्य शंकराचार्य जी के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार तथा सरकार के अब तक के रूढ़ और कठोर रवैये से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस सूचना के फैलते ही राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
Home ताज़ा खबरें माघ मेला प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के शिविर में गंगा-तिरंगा...





