जनता दर्शन में सीएम ने सुनीं करीब 200 लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए सख्त निर्देश
गोरखपुर| गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनके प्रार्थना पत्र पढ़े और भरोसा दिलाया—
“घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।”
गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि
हर पीड़ित की समस्या को संवेदनशीलता से सुना जाए
शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण किया जाए,
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।
मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों तक पहुंचे और आत्मीयता से “कहां से आए हैं, क्या समस्या है” पूछते हुए एक-एक व्यक्ति की बात सुनी।
जनता दर्शन में कुछ लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि गरीब और कमजोर व्यक्ति के अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे थे।उन्होंने आदेश दिया कि
अस्पताल का एस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त सहायता दी जाएगी।
बच्चों को मिला मुख्यमंत्री का स्नेह
जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक दुलारा। उन्होंने बच्चों को
स्कूल जाने,
नियमित पढ़ाई करने,
के लिए प्रेरित किया और मिष्ठान्न भी वितरित किए।
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की दिनचर्या परंपरागत रही। गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर शीश नवाने के बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले।
गोशाला पहुंचकर उन्होंने गोसेवा की, गोवंशों को नाम लेकर पुकारा और अपने हाथों से रोटी-गुड़ खिलाया।
गोशाला में मौजूद एक मोर, जिसे मुख्यमंत्री ‘पुंज’ नाम से पुकारते हैं, उनके पास आ गया। मुख्यमंत्री ने मोर को भी अपने हाथों से रोटी के छोटे टुकड़े खिलाकर स्नेह जताया।
जनता दर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और हर पीड़ित को न्याय दिलाना उसकी प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here