चार दिन–रात बर्फ के बीच पिटबुल डॉग करता रहा मालिकों की रखवाली
चंबा (हिमाचल प्रदेश)। जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां चचेरे भाई पीयूष और विकसित के शव बरामद किए गए हैं। दोनों युवक 23 जनवरी को घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों की सूचना पर शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के बाद तीन दिन की कड़ी तलाश के बाद उनके शव बरामद हुए।
रेस्क्यू टीम को मिला दर्दनाक मंजर
रेस्क्यू टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां का दृश्य हर किसी को भावुक कर गया। भीषण ठंड और बर्फबारी के बीच दोनों युवकों के शव पड़े थे और उनके पास ही उनका पिटबुल डॉग मौजूद था, जो शवों के पास से हटने को तैयार नहीं था।
वफादारी की मिसाल बना डॉग
जानकारी के मुताबिक, पिटबुल डॉग ने लगातार चार दिन और चार रात बर्फ के बीच रहकर अपने मालिकों की रखवाली की। न तो उसने वहां से कदम हटाए और न ही किसी को शवों के पास आने से रोका। रेस्क्यू टीम के सदस्यों का कहना है कि यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था और कुत्ते की वफादारी ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अत्यधिक ठंड और कठिन मौसम परिस्थितियों के कारण दोनों युवकों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजन सदमे में हैं और स्थानीय लोग भी इस त्रासदी से गहरे दुखी हैं। यह घटना एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में मौसम की मार और प्राकृतिक जोखिम की गंभीरता को उजागर करती है।
यह मामला न सिर्फ एक दुखद हादसा है, बल्कि इंसान और जानवर के बीच अटूट रिश्ते और वफादारी की मार्मिक मिसाल भी बन गया है।





